विमर्श एक त्रिदिवसीय  वार्षिक विद्यार्थी समागम  है जिसमें सभी विषयों की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थि एक साथ, एक मंच पर आ  शैक्षिक /समसामयिक व वैचारिक विषयों पर विभिन्न प्रकार की कार्यशाला/ लेक्चर /गोष्ठी में भाग लेते हैं।

हाल ही में विमर्श का तीसरा संस्करण सम्पन्न हुआ । 

विमर्श के मंच पर माननीय कृष्ण गोपाल जी ,मा• बजरंग लाल जी, मा• आलोक जी, श्रीमान अरुण जी, श्रीमान रंगा हरि जी, श्रीमान अतुल कोठारी जी ,श्रीमान मुकुल कनितकर जी,श्रीमान संजीव सान्याल, प्रोफ़ेसर कपिल कपूर प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव ,प्रोफ़ेसर कविता शर्मा ,श्रीमान प्रफुल्ल केतकर, श्री प्रभु चावला, श्री रोहित सरदाना, श्री सुमितअवस्थी, श्रीमती मोनिका अरोड़ा जी सहित देश के प्रतिष्ठित विचारक/कुलपति /लेखक/पत्रकार/वकील विद्यार्थियों से संवाद कर चुके है।

Gallery